आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैंं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होना तय माना जा रहा है। टोलो न्यूज के मुताबिक अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
राष्ट्रपति के चुनाव कैंपेन के प्रवक्ता हामिद अजीज ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ये एक आइईडी ब्लास्ट था। धमाका रैली की एंट्रेंस गेट पर हुआ। धमाके के वक्त राष्ट्रपति भी वहां मौजूद थे, लेकिन वो सुरक्षित हैं और वहां मौजूद ज्यादातर लोग वहां के आम नागरिक थे।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान: तालिबान का कुंदुज शहर पर बड़ा हमला, अस्पताल में मरीजों को बनाया बंधक
बता दें कि इसी महीने अफगानिस्तान में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया, हालांकि गनी को कोई चोट नहीं आई। इस हमले के बाद एक और ब्लास्ट की खबर है। जानकारी अनुसार दूसरा बम धमाका पीडी 9 शहर में हुआ। इस दौरान मसूद स्क्वायर और अमेरिकी दूतावास के करीब ब्लास्ट हुआ।