आरयू संवाददाता, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार का दिन मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना। संविदाकर्मियों ने आज कार्य बहिष्कार कर इलाज की प्रक्रिया को ठप कर दिया है। ऐसा किसी एक अस्पताल के कर्मियों ने नहीं बल्कि सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु, अवंतीबाई (डफरिन) में भी यही स्थिति रही।
जहां सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु व अवंतीबाई में पर्चा बनने का काम ठप रहा। सुबह से ही काउंटर तीमारदार पर लंबी लाइन लगाए मरीजों को जब पता चला कि पर्चा नहीं बन रहा है तो दूर-दूर से आए कई मरीज बिना इलाज लौट गए।
यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में MBBS छात्रों ने संविदा कर्मियों को पीटा, की तोड़फोड़
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की मांग है कि उन्हें यूपी के 32 जिलों के चिकित्सालयों में कार्यरत ई-हॉस्पिटल कर्मचारियों कंप्यूटर आपरेटर एवं सीनियर सपोर्ट को यूपी एनएचएम में समायोजित किया जाए। साथ ही महानिदेशक महोदय के पत्र संख्या 11फ/ 2244 दिनांक 21 जून 2019 के अनुसार अभी तक पद सृजित नहीं हुआ है, उसे सृजित किया जाए।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग स्टाफ से मुलाकात कर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर साधा निशान, कहा परेशान जनता नहीं करेगी माफ
मालूम हो कि डिजिटल इंडिया योजना के तहत यूपी के 32 जिलों में तैनात करीब 400 ई-हॉस्पिटल कर्मी व यूपीएचएसएसपी द्वारा 51 जिलों में तैनात टी एंड एम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है।