आरयू ब्यूरो
लखनऊ। होलिका दहन करने घर से निकले गौरव रावत की हत्या उसकी प्रेमिका के भाइयों ने ही की थी। दो दिन पहले बंथरा के रामदासपुर में हुई गौरव की हत्या में शामिल गांव के ही चार सगे भाईयों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।
यह भी पढ़े- गैंगरेप के आरोपित गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आम के बाग में गौरव को अपनी बहन के साथ देख लिया था। जिसके बाद आपा खोए भाइयों ने गौरव की पिटाई करने के साथ ही बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी। जबकि बहन को पीटने के साथ ही घर लेकर चले गए।
यह भी पढ़े- EVM: चुनाव आयोग के जवाब से असंतुष्ट मायावती जाएंगी कोर्ट
भागने की फिराक में थे चारों भाई
इंस्पेक्टर बंथरा चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना में शामिल रूपेंद्र, सत्येंद्र, धीरेंद्र और शैलेंद्र कहीं भागने की फिराक में थे। तभी हरौनी रेलवे स्टेशन के पास से उन्हें गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े- होलिका दहन करने निकले युवक की हत्या, बाग में मिली अर्द्धनग्न अवस्था में लाश
पुलिस की पूछताछ में आरोपित भाइयों ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात गौरव को घर के पास में ही आम के एक बाग में अपनी बहन के साथ अपात्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उन्होंने गौरव की हत्या कर दी।
बाग में मिली थी गौरव की लाश
बता दें कि रामदासपुर गांव निवासी 20 वर्षीय गौरव का शव अर्द्धनग्न अवस्था में गांव में ही आम के बाग में मिला था। शरीर पर कई जगह चोट होने के साथ ही उसका बेल्ट से गला भी कसा गया था।
यह भी पढ़े- पत्नी ने कहा शराब छोड़ दो, युवक ने छोड़ दी दुनिया
पिता ने चारों के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
घटना की जानकारी होने पर गौरव के पिता लल्लूराम ने घटनास्थल के पास में ही रहने वाले रामखेलावन के चार बेटों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीडि़त का आरोप था कि प्रेम प्रसंग के चलते चारों भाइयों ने मिलकर गौरव की हत्या की है।