आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट मिलने के बाद कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि आतंकी हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें खुफिया सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों ने गुरुवार की सुबह पांच बजे तक शहर के 15 जिलों में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया।
पूर्वोत्तर में जाफराबाद, सीलमपुर और वेलकम कॉलोनी तक के इलाके, दक्षिण में जामिया नगर और ओखला, पुरानी दिल्ली में चांदनी चौक, चितली कबर और चांदनी महल, पूर्वी दिल्ली में कई क्षेत्र और यमुना बैंक स्थित अवैध कॉलोनियां में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
यह भी पढ़ें- ISI के दो आतंकी हमले की फिराक में दिल्ली में घुसे, सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया स्केच
दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “हमारे पास सूचना थी कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकवादी दिल्ली में घुस गए हैं। इसलिए विशेष सेल तलाशी अभियान में शामिल था, अन्यथा स्थानीय पुलिस अपराधियों को आसानी से पकड़ सकती थी।” पुलिस सूत्रों ने कहा कि हालांकि, रात भर चलने वाले इस ऑपरेशन में दो लोगों को छोड़कर कुछ भी नहीं निकला। जिन्हें हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए के अधिकतर प्रावधानों को गत पांच अगस्त को खत्म कर दिया था।