आरयू नेशनल डेस्क।
देश पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देशभर के हवाई अड्डों की सुरक्षा जांची। दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक में सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा और मजबूत करने की बात पर जोर दिया। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों ने हवाई सुरक्षा के लिए गोपनीय और मजबूत खाका भी खीचा है। माना जा रहा है कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर के तहत आतंकी हमला तक करवा सकता है।
बता दे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल ने भी हाल ही में गुप्त सूचनाओं के आधार पर हवाई सुरक्षा पर विशेषकर ध्यान देने की बात कही है। गुरुवार की हुई बैठक में गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू व हंसराज अहिर, नागिरक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजू व गृहसचिव, आईबी चीफ, महानिदेशक सीआईएसएफ समेत कई बड़े अधिकारी और मंत्री शामिल रहे।