सपा सुप्रीमो ने कहा चुनावी नतीजे के बाद विधानमंडल तय करेगा सीएम

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव। फाइल फोटो

आरयू ब्‍यूरो।

विधानसभा चुनाव से पहले सपा ने साफ कर दिया हैं कि फिलहाल अगामी मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल नहीं है। शुक्रवार को आयोजित समाजवादी पार्टी की प्रेसवार्ता में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने मीडियाकर्मियों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा‍ कि विधानसभा चुनाव का फैसला आने के बाद विधान मंडल तय करेगा कि अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा। सपा सुप्रीमो के इस बयान ने एक बार फिर सीएम अखिलेश यादव के सपा परिवार के कुछ सदस्‍यों से रिश्‍ते में खटास जाहिर कर दी है।

हालांकि एक दूसरे सवाल के जवाब पर मुलायम सिंह ने यह भी दावा किया कि हमारे परिवार में तीन पीढि़यों से कोई विवाद नहीं था, और आज भी नहीं है। उन्‍होंने वहा मौजूद शिवपाल सिंह यादव की ओर इशारा करते हुए कहाकि यह जो पास बैठे यह भी तो परिवार के ही सदस्‍य है।

इसके साथ ही उन्‍होंने पत्रकार के सवाल को भी विचित्र करार दिया। इसके साथ ही परिवार के संबंधों के बारे में सवाल न करने की भी अपील की। सपा सुप्रीमो ने पार्टी के अगामी 5 नवंबर को 25 साल पूरे करने के बारे में बताया कि इस बार रजत जयंती कार्यक्रम जनेश्‍वर मिश्रा पार्क में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम का संयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति को बनाया गया है।

सीएम अखिलेश यादव के खुद ही अपना नाम रखने की के बयान पर जहां शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि कोई अपना खुद ही रखता है क्‍या। वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहाकि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। परिवार में धर्मेन्‍द्र सिंह यादव ने भी अपना नाम खुद ही रख लिया था। पार्टी की बात पर बोले कि 25 सालों में सपा ने चार बार सरकार बनाई। वह खुद भी रक्षामंत्री बने। रक्षामंत्री रहते हुए उनके द्वारा किए गये कामों को लोग आज भी याद करते है।