आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता रविवार को और अधिक खराब हो गई। बढ़ते प्रदूषण के स्तर की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस वजह से नोएडा के स्कूलों को पांच नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते दिल्ली आ रही करीब 37 उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
इंदिरा गांधी इंटरनैशल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को दृश्यता कम होने के चलते फ्लाइट ऑपरेशन के काम में बाधा पहुंच रही है। खराब मौसम की वजह से सुबह नौ बजे से टी3 टर्मिनल पर फ्लाइट ऑपरेशन्स में दिक्कत आनी शुरू हो गई थीं। हल्की बारिश होने के कारण प्रदूषण में कमी तो नहीं आई, उल्टा धुंध जरूर बढ़ गई। इसका नतीजा यह हुआ कि सड़क पर दूरतक देखने में भी परेशानी हो रही है। रविवार सुबह धुंध के कारण सड़क पर गाड़ियों को लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर खट्टर और कैप्टन सरकार पर भड़के केजरीवाल, कहा गैस चैंबर में बदल गई है दिल्ली
गौरतलब है कि शनिवार रात हल्की बूंदाबादी ने राजधानी को धुंध की चादर में ढकना शुरू कर दिया है। इसके अलावा हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल लगातार बढ़ रहा है और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स कहीं-कहीं 900 के भी पार पहुंच गया है।
नासा के सैटेलाइट की तस्वीरों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल में कोहरा नजर आया है। दिल्ली को ऐसे मौसम से राहत की आस है क्योंकि रविवार शाम से मंगलवार तक इस क्षेत्र में 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम कार्यालय ने कहा कि चक्रवात ‘महा’ और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात और आठ नवंबर को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छिटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा, हालांकि हल्की बारिश होगी लेकिन यह पराली जलाने के प्रभाव को कम करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगी और प्रदूषकों को भी दूर करेगी।