आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधा है। कहा कि आदित्यनाथ योगी ने शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से अपनी पहली मुलाकात में ही समाजवादी सरकार के बारे में जो बयान दिए हैं वे पूर्णतः तथ्यहीन और निराधार हैं। अभी उन्हें ऊंची कुर्सी मिली है, उस पर बैठकर पहले तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिए थी।
यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्या-क्या बोले योगी
उन्होंने सपा सरकार के समय में प्रदेश के पिछड़ने, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का जो आरोप लगाया है, वह साफ संकेत करता है कि ‘बिना राग द्वेष और भय पक्षपात’ के काम करने की शपथ लेने के बावजूद वे इन बुराईयों से मुक्त नहीं हो सके हैं।
यह भी पढ़े- YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की बात करने से पहले जान लेना चाहिए था कि एक भी ऐसा आरोप आज तक समाजवादी सरकार पर नहीं लगा है।
यह भी पढ़े- तस्वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्गज
राजेंद्र चौधरी ने दावा किया कि विधानसभा के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की प्रशंसा करते थे। उनके कार्यकाल में जनहित की जो योजनाएं लागू की गई उनका अनुसरण करने को दूसरे राज्य मजबूर हुए है।
यह भी पढ़े- पहली मीटिंग में अब अफसरों से योगी ने कहा, 15 दिन में दें संपत्ति का ब्यौरा
उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को शासन-प्रशासन चलाने का दायित्व सौंपा हैं। इसीलिए नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गंभीरता, शालीनता और पारदर्शिता के साथ काम करने का तरीका अपनाना होगा।
यह भी पढ़े- CM बने आदित्यनाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने ली डिप्टी CM की शपथ