आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 78वें जन्मदिन पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी। राज्यपाल को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे। इस दौरान योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरुप रामचरितमानस की प्रति भेंट करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
वहीं योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल महोदया के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से प्रदेश नित नए विकास की ओर अग्रसर है। उनका स्नेह एवं आशीर्वाद हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है और प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी राजभवन पहुंच कर उन्होंने बधाई दी।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी से ग्रस्त बच्ची को लिया गोद, ये बातें भी कही
गौरतलब है कि गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने 29 जुलाई 2019 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पदभार संभाला। बच्चों तथा महिलाओं के प्रति बेहद संवेदनशील आनंदीबेन को गुजरात की आयरन लेडी का खिताब भी मिला है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का पद संभालने से पहले वह मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं।
आनंदीबेन पटेल 1998 से गुजरात की विधायक थीं। आनंदीबेन पटेल का जन्म मेहसाणा के विजापुर तालुका के खरोद गांव में, 21 नवंबर 1941 को एक पाटीदार परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम आनंदी बेन जेठाभाई पटेल है। उनके पिता जेठाभाई पटेल एक गांधीवादी नेता थे।