कुत्‍ते के भौंकने पर चाचा ने कर दी भतीजे की पिटाई, क्षुब्‍द्ध युवक ने खुद को लगाई आग

कुत्‍ते के भौंकने
प्रतिकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। विभूति खंड थाना क्षेत्र के बड़ा भरवारा इलाके में बीती रात कुत्‍ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद एक युवक की जान के लिए खतरा बन गया है। दरअसल घर में कुत्‍ते के भौंकने पर चाचा ने अपने ही भतीजे की पिटाई कर दी। जिससे नाराज हुए युवक ने खुद को आग लगा ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि विभूति खंड बड़ा भरवारा निवासी सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करने वाला शिव शंकर (30) कनौजिया पत्‍नी किरन, आठ वर्षीय बेटी महक व दो साल के बेटे युग के साथ रहता है। वही घर कि पहली मंजिल पर उनके चाचा रामअवध कनौजिया अपनी पत्‍नी व बेटे के साथ रहते है।

शिवशंकर ने बताया कि उसके घर में एक कुत्ता पला है, जो बुधवार रात करीब दस बजे भौंक रहा था, जिसको लेकर चाचा रामअवध कुत्ते को डंडे से मारने लगे। शिव शंकर जानवर को पीटता देख इसका विरोध करने लगा जिस पर चाचा-भतीजे में कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर बाद बात इतनी बढ़ गई के दोनों पक्ष हाथापाई पर उतारू हो गए। आरोप है कि इस बीच चाचा व उनके बेटे सूरज ने डंडे से शिवशंकर की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्‍या

पीड़ित की पत्‍नी किरन ने मीडिया को बताया कि घटना के कुछ देर बाद ही इससे क्षुब्‍द्ध पति ने एक बोतल में अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डालने के बाद आग लगा ली। शिवशंकर को आग का गोला बना देख परिजनों व आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने जलन से तड़प रहे शिवशंकर पर पानी डालकर आग बुझाने के बुझाने के बाद लोहिया अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए सिविल अस्‍पताल रेफर कर दिया। सिविल में भर्ती कराए गए शिवशंकर की हालत चिंताजनक बताई जाती है।

यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्‍या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर लौट गई। इंस्पेक्टर विभूति खंड राजीव द्विवेदी के अनुसार पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।