मायावती का बड़ा फैसला, अब इन चार पूर्व मंत्री व विधायकों को किया बसपा से बाहर

मायावती की मां का निधन
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी उपचुनाव में बीएसपी के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी से भीतरघातियों को बाहर करने की मुहीम में लग गयीं हैं। बगावती सुर अपनाने व धोखा देने वाले नेताओं को कड़ा संदेश देने के लिए शनिवार को यूपी की पूर्व सीएम ने एक-दो नहीं, बल्कि बसपा के चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। बसपा से निष्‍कासित हुए नेताओं में चार पूर्व विधायक शामिल हैं। इन पूर्व विधायकों में राम प्रसाद चौधरी बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुकें हैं।

यह भी पढ़ें- UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग

आज इस बात की जानकारी देते हुए बस्‍ती के बसपा जिलाध्‍यक्ष संजय धूसिया ने मीडिया को बताया कि पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी के अलावा रूधौली विधानसभा के पूर्व विधायक राजेंद्र चौधरी, सदर बस्‍ती से पूर्व विधायक जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू चौधरी व महादेवा विधानसभा से पूर्व विधायक दूधराम को अनुशासनहीनता करने व बसपा विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त रहने पर निष्‍कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, अब बसपा के इन नेताओं को सपा में शामिल कर कही ये बातें

संजय धुसिया के अनुसार चारों बसपा नेताओं के निष्‍कासन से पहले इनके गतिविधियों की पार्टी की ओर से जांच कराने के साथ ही कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी थी। इन सबके बावजूद चारों नेताओं की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया था, जिसकी वजह से बसपा व मूवमेंट हित में आज इन्‍हें निष्‍कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन, BSP नेता भी हुए BJP में शामिल