आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विरोधियों द्वारा बसपा को बदनाम करने की मुहीम को झटका देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने संविधान दिवस के मौके पर एक बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार व भतीजे आकाश आनंद को लेकर किया है। साथ ही मायावती ने भाजपा का बिना नाम लिए आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस भी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का नाम जपकर छल करती रही है।
मंगलवार को मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद और अब आनंद कुमार के नाम पर भी आए दिन सोशल मीडिया में अनेक प्रकार की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं। मायावती ने इस खुलासे के साथ ही ये भी बात आज साफ करते हुए आगे कहा कि इन बातों से बीएसपी के लोग सावधान रहें, जबकि पार्टी (बसपा) के नाम पर इनका (आनंद कुमार व आकाश आनंद) सोशल मीडिया में कोई भी आईडी या एकाउंट नहीं है।
यह भी पढ़ें- BSP की अहम बैठक: मायावती ने भतीजे आकाश को बनाया नेशनल कोऑर्डिनेटर तो भाई आनंद को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी
यहां बताते चलें कि ट्विट, फेसबुक व दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर आनंद कुमार व आकश आनंद के नाम से कई आइडी चल रही हैं। इन प्रोफाइल पर न सिर्फ हजारों फॉलोवर्स हैं, जबकि इन्हीं आइडी से बसपा व मायावती से जुड़ी सही-गलत बातें भी शेयर व ट्विट की जा रहीं हैं। इन फेक आइडी को असली आइडी समझ हजारों लोग इनसे जुड़ भी चुके हैं। समझा जा रहा है कि स्थिति बिगड़ती देख बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद ही अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिए बसपा समर्थकों का अगाह करना जरूरी समझा। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब मायावती ने इस तरह का खुलासा किया है। मायावती व बसपा जब सोशल मीडिया पर नहीं थीं, उससे पहले ही शरारती तत्व सोशल मीडिया पर ढेरों मायावती व बसपा के नाम से आइडी बनाने के साथ ही कई वेबसाइट बनाकर फर्जी सूचनाएं प्रसारित करते थे। जिसको देखते हुए मायावती ने मीडिया में प्रेस नोट जारी कर अपने समर्थकों को इनसे सावधान रहने के लिए अगाह किया था।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी
वहीं मंगलवार को अपने एक दूसरे ट्विट में मायावती ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर कांग्रेस व बिना नाम लिए भाजपा पर छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है, बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय/जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा/ईमानदारी से काम करना होगा यही मेरी सलाह है।
यह भी पढ़ें- तुगलकाबाद में हुई हिंसा पर भीम आर्मी पर भड़कीं मायावती, BSP को बताया अनुशासित पार्टी
लोकसभा चुनाव के दौरान श्री आकाश आनन्द और अब श्री आनन्द कुमार के नाम पर भी आयेदिन सोशल मीडिया में अनेकों प्रकार की गलत, तथ्यहीन व भ्रामक बातें प्रचारित की जा रही हैं जिससे बीएसपी के लोग सावधान रहें जबकि पार्टी के नाम पर इनका सोशल मीडिया में कोई भी आईडी/एकाउण्ट नहीं है।
— Mayawati (@Mayawati) November 26, 2019
संविधान दिवस पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का केवल नाम जपते रहने से काम नहीं चलेगा क्योंकि यही छल कांग्रेस भी करती रही है बल्कि केन्द्र व राज्य सरकारों को संविधान की जनहिताय/जनकल्याण की सही मंशा के हिसाब से पूरी निष्ठा/ईमानदारी से काम करना होगा यही मेरी सलाह है।
— Mayawati (@Mayawati) November 26, 2019