आरयू वेब टीम। भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाले अपने बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में सफाई दी। साथ ही प्रज्ञा ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया। मैं महात्मा गांधी का सम्मान करती हूं। इस दौरान भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
वहीं सदन में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे बयान से अगर किसी को ठेंस पहुंची हो तो खेद प्रकट कर क्षमा चाहती हूं, लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि संसद में दिए गए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। यह निंदनीय है।
यह भी पढ़ें- अब संसद मे BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को बताया देशभक्त, मचा हंगामा
इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अदालत ने दोषी करार नहीं दिया है, लेकिन मुझे खुलेआम आतंकवादी कहा गया। यह कानूनन अपराध है और एक महिला के नाते मेरी गरिमा का अपमान है।
यहां बताते चलें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब बयान को लेकर चर्चा में रहने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने खेद जताया है। इससे पहले भी वो गोडसे को न सिर्फ देशभक्त बता चुकीं हैं, बल्कि इसके लिए खेद भी जता चुकीं हैं।
यह भी पढ़ें- गोडसे को देशभक्त बताना प्रज्ञा ठाकुर को पड़ा भारी, रक्षा मंत्रालय की कमिटी से निकालीं गयीं बाहर
वहीं प्रज्ञा ठाकुर की सफाई के दौरान लोकसभा में काफी हंगामा भी हुआ। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की आलोचना करते हुए नारेबाजी की। ‘महात्मा गांधी अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमामंडन स्वीकार नहीं है और इसे सदन के रिकॉर्ड में भी नहीं लिया गया है। सदन के सदस्यों की मांग पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है।
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान, अब नाली-शौचालय को लेकर कह दी ये बात, PM मोदी हो सकते हैं नाराज, देखें वीडियो
दूसरी तरफ, भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी कहने का मुद्दा भी उठाया और इस मामले पर माफी की मांग की, हालांकि इस दौरान भी नारेबाजी जारी रही है। विपक्ष ‘गोडसे डाउन-डाउन’ के नारे लगाता रहा।
यह भी पढ़ें- शौचालय व नाली वाले बयान पर BJP ने साध्वी प्रज्ञा को लगाई फटकार, आगे ध्यान रखने की दी चेतावनी
क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को तब एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया था जब द्रमुक सदस्य ए राजा के बयान पर उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरु हो गया। हंगामा वहीं नहीं थमा उसके बाद से सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर लोगों ने जमकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा की। इसके लिए मोदी सरकार और भाजपा को भी दोषी बताया गया।