आरयू वेब टीम। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को शौचालय व नाली सफाई वाले बयान पर उन्हें फटकार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नड्डा ने उनके बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से कहा है कि आगे से इस तरह के बयान न दें।
सोमवार को प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस पर बीजेपी अपना बयान जारी कर सकती है। वहीं पार्टी प्रज्ञा ठाकुर के बायन से खुद को अलग कर सकती है।
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा ने फिर दिया विवादित बयान, अब नाली-शौचालय को लेकर कह दी ये बात, PM मोदी हो सकते हैं नाराज, देखें वीडियो
मालूम हो कि भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को एक और विवादास्पद बयान दिया था। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें नालियां और शौचालयों को साफ करने के लिए सांसद नहीं चुना गया, जहां पीएम मोदी अपनी महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत योजना पर काम कर रहे हैं, वहीं प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान उससे उलट दिखा। इस बयान के बाद ही सवाल उठने लगा कि क्या अब भाजपा प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करेगी?
यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर उठा विवाद, भाजपा ने कहा साध्वी को मांगनी चाहिए माफी
प्रज्ञा ठाकुर का बयान इसलिए सवालों में है, क्योंकि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए एक मिशन मोड पर काम करने की बात करते रहे हैं। सीहोर के सरकारी गेस्ट हाउस में स्थानीय बीजेपी विधायक सुदेश राय की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत में ठाकुर ने कहा ”हम आपके नाले और शौचालय को साफ करने के लिए नहीं चुने गए हैं।