आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने के बाद बीती रात हुई उसकी मौत को लेकर कांग्रेस किसी भी हाल में योगी सरकार का पीछा छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। आज दोपहर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा व बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि पुलिस को उनको लाठीचार्ज कर खदेड़ना भी पड़ा था।
वहीं लाठीचार्ज के कुछ देर बाद ही कांग्रेस के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव पहुंची प्रियंका से पीड़िता के पिता ने बयां की दर्दभरी आपबीती, सालभर से आरोपित पूरे परिवार को कर रहे थे प्रताड़ित
इस दौरान गैंगरेप के बाद न्याय पाने की लड़ाई लड़ रही उन्नाव निवासी युवती को इंसाफ की जगह मौत मिलने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए आज सीएम आवास का घेराव का मन बनाया तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए।
पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भिड़त हो गयी। जिसके बाद पुलिस फोर्स ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहले से वहां मौजूद बसों में ठूंसना शुरू कर दिया। काफी विरोध, धक्का-मुक्की व नारेबाजी के बाद पुलिस फोर्स प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी में सफल हो सकी। हालांकि कुछ घंटें बाद ही पुलिस ने बसों से कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को ईको गार्डेन ले जाकर छोड़ दिया।
लाठी के दम पर इंसाफ की आवाज दबा रही योगी सरकार, लेकिन…
वहीं गिरफ्तारी के दौरान अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्नाव की बेटी के लिए कांग्रेसजन आज लोकतांत्रिक तरीके से इंसाफ की मांग कर रहे थे, लेकिन तानाशाह योगी सरकार लाठी के दम पर इंसाफ की आवाज दबाने का काम कर रही है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगी। कांग्रेस आगे भी उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें- उन्नाव: गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने पर प्रियंका ने कहा, गृह मंत्री व मुख्यमंत्री ने बोला साफ-साफ झूठ
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है योगी आदित्यनाथ प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल साबित हुए हैं। नौतिकता के आधार पर सीएम तत्काल इस्तीफा दे। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए लल्लू ने आगे कहा कि एनसीआरबी का 2018 का आंकड़ा सरकार जानबूझकर सार्वजनिक नहीं कर रही है, आखिर सरकार जनता से क्या छुपाना चाहती है। सच तो यह है कि योगी सरकार का साल 2019 का कार्यकाल महिलाओं पर अत्याचारों के लिए जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें- उन्नाव: गैंगरेप के बाद जलाकर मारी गयी युवती के भाई ने दोषियों के लिए मांगी सजा-ए-मौत
प्रदर्शन व गिरफ्तारी के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, विधायक सोहेल अंसारी, राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, राना गोस्वामी, धीरज गुर्जर, पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री आरके चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ला, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी, प्रदेश महासचिव मनोज यादव, वीरेंद्र मदान, ओंकारनाथ सिंह, अशोक सिंह, डॉ. अनूप पटेल, अंशू अवस्थी, डॉ. उमाशंकर पाण्डेय, अमरनाथ अग्रवाल, सरबजीत सिंह मक्कड़, बृजेंद्र सिंह, रफत फातिमा, मुकेश सिंह चौहान, अनीस अंसारी, प्रदीप सिंह, आयाज खान अच्छू, वीरेंद्र त्रिपाठी डॉ. मंजु शुक्ला, प्रियंका गुप्ता, सिद्धिश्री व मारूफ खान समेत कांग्रेस तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।