पांच लोगों की निर्मम हत्‍या के बाद विजय तिवारी के परिजन से मिलकर बोले लल्‍लू, सूबे में फैला जंगलराज, CM कर रहे निर्दोषों से बदला लेने की बात

सोरांव
विजय शंकर तिवारी के परिजन से मुलाकात करते अजय कुमार लल्लू।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। हाल ही में प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में दो मासूमों समेत विजय शंकर तिवारी के परिवार के कुल पांच सदस्‍यों की निर्मम हत्‍या के बाद मंगलवार कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू प्रयागराज पहुंचें थे।

विजय शंकर तिवारी के परिजन मोनू तिवारी से मुलाकात कर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने न सिर्फ उन्‍हें ढांढस बंधाया, बल्कि वाद भी किया कांग्रेस उनके इंसाफ दिलाने तक उनके साथ उनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- SC-ST आरक्षण अवधी को दस साल बढ़ाने का प्रस्ताव पास, CM ने कहा, सपा, बसपा व कांग्रेस दलितों के सबसे बड़े विरोधी

वहीं इस दौरान अजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर जमकर हमला बोला। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में जंगलराज फैला है। अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। रोज दिनदहाड़े हत्या, लूट और बलात्कार हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बावजूद यूपी के मुख्यमंत्री को कानून-व्यवस्था से कोई मतलब नहीं है, वह सिर्फ निर्दोष लोगों से बदला लेने की बात करते हैं।

हमला जारी रखते हुए लल्‍लू ने कहा कि सूबे की चौपट हो चुकी कानून-व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने की जगह सीएम योगी कानून-व्यवस्था के ही नाम पर खुद की पीठ थपथपाने में लगे रहतें हैं।

यह भी पढ़ें- भाई समेत पत्रकार की हत्या पर अजय कुमार ने मांगा CM योगी से इस्तीफा, कहा यूपी में चल रहा गुंडाराज

इस दौरान उन्‍होंने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या वाले कांड का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार से मांग करती है, दिल दहला देने वाले इस कांड के दोषियों को जल्‍द से जल्‍द सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ हत्‍याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।