आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे जनेश्वर मिश्र की 10वीं पुण्यतिथि के मौके पर अखिलेश यादव बुधवार को जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे। जहां सपा सुप्रीमो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा- भाजपा जब चाहे तब वह विकास के मुद्दे पर उनसे बहस करने को तैयार हैं। भाजपा हमको जगह और मंच के बारे में बता दे।
मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है वो राजनीति करने वालों की भाषा नहीं है। यहां “ठोक देंगे” और “जुबान खींच” लेंगे जैसी भाषा का इस्तेमाल भाजपा कर रही है। बहुमत से भाजपा आम लोगों की आवाज नहीं दबा सकती है।
यह भी पढ़ें- #CAA: अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी कान खोलकर सुन लें…, अखिलेश यादव ज्यादा न ही बोले तो अच्छा”
वहीं सीएए पर अमित शाह की चुनौती पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहस का मुद्दा विकास होगा, नौकरियां होंगी, किसानों के मुद्दे होंगे, नौजवानों के मुद्दे होंगे। साथ ही भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लगातार मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही। खासतौर से पूरे देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर नफरत फैला रही है।
वहीं सपा मुखिया ने कहा कि “समाज में समानता के लिए छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र ने संघर्ष किया। समाज में खाई को पाटने का काम किसी ने किया तो वे छोटे लोहिया ही थे। जो रास्ता छोटे लोहिया ने दिखाया उसी रास्ते पर हम चलेंगे।” उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को लेकर कहा कि जातीय जनगणना से भाजपा क्यों डर रही है। अगर जातीय जनगणना हो जाए तो हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा खत्म हो जाएगा।