आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस के ट्राला से टकराने के चलते 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। जिनको सैफई के पीजीआइ में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि करीब 90 यात्रियों को दिल्ली से लेकर बिहार जा रही स्लीपर बस एक्सप्रेस-वे पर फैजाबाद के भदान गांव के पास पहुंची तो चालक का किसी वजहें से बस से नियंत्रण हट गया। जिससे बेकाबू बस ट्राला से पीछे से जा टकराई। हादसे के समय बस काफी स्पीड में थी जिसके चलते बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं बड़े वाहनों के टकराने से हुई तेज आवाज मौक पर पहुंचें ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, बाप-बेटी सहित सात की मौत, 34 घायल
बड़े हादसे की जानकारी लगने पर आसपास के थानों की पुलिस के साथ ही एडीजी जोन अजय आनंद और आइजी रेंज ए. सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचकर छानबीन के साथ ही घायलों को अस्पताल ग्रामीणों व एंबुलेंस की सहायता से पीजीआइ सैफई पहुंचावाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने 14 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में अधिकतर की गुरुवार सुबह तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। फिलहाल पुलिस ने शवों को मॉच्युरी में रखवा दिया है।
मुख्यमंत्री ने दिए राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी व आईजी भी मौके पर पहुंचे।