भोपाल से भीलवाड़ा जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस पलटी, 21 यात्री घायल

स्‍लीपर बस

आरयू वेब टीम। भोपाल में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया है। महू-नीमच राजमार्ग पर तेज गति से जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर पर लगा पेड़ भी उखड़ गया। इस दुर्घटना में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए, जिसमें से चार यात्री को ज्यादा चोट लगी है, जिन्हें नीमच अस्पताल भेजा गया है। बाकी को मल्हारगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक भोपाल से भीलवाड़ा जा रही सरकार उपकार बस (एनएल 07 बी 9882) का चालक लापरवाही के चलते काफी तेज चला रहा था। इसी दौरान सुबह करीब छह बजे मल्हारगढ़ में मंडी से सामने बेकाबू होकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे से चीख-पुकार मच गई। वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।

यह भी पढ़ें- यूपी: वाहन से टकराकर बारातियों से भरी बस पलटी, पांच की मौत, 17 घायल

बस दुर्घटना के दौरान अधिकांश यात्री नींद में थे। बस में करीब 36 यात्री सवार थे। हादसे में 21 यात्री घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से मल्हारगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश यात्रियों को घर भेज दिया गया। चार यात्रियों को हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुए हैं। इनको नीमच रेफर किया गया है। मल्हारगढ़ पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, तीन घायल