आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुरुवार को चौक में व्यापारी के कर्मचारी की हत्या कर लाखों रुपए की लूट व गोमतीनगर में छात्र की चाकू से गोदकर की गयी निर्मम हत्या के बाद एक बार फिर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। आज दिनदहाड़े हुई इन दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला है।
संबंधित खबर- CM योगी का दावा, CAA प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस की गोली से नहीं मरा कोई, विपक्ष पर भी बोला हमला
लल्लू ने कहा कि यूपी की राजधानी में हुईं एक ही दिन में इन दो घटनाओं से यह साबित हो गया कि उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल है और जंगलराज पूरी तरह कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थक रहे हैं और यूपी में रामराज्य स्थापित होने की बात कर रहे हैं। वहीं सरकार की नाक के नीचे दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। अपराधियों पर सरकार और पुलिस का कोई नियन्त्रण नहीं रह गया है।
संबंधित खबर- चौक में गुटखा एजेंसी पर बदमाशों का धावा, कर्मचारी की हत्या कर लूटे लाखों, घिरने पर फायरिंग कर हुए फरार
हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र में कानून की बेहतरी के बड़े-बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री का झूठ जनता के सामने आ गया है। प्रदेश की राजधानी सहित सभी जनपदों में रोजाना हत्या, लूट, बलात्कार, राहजनी, महिलाओं का उत्पीड़न आदि जघन्य अपराध हो रहे हैं और खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा युवती को अगवा कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के सामने बेहतर कानून-व्यवस्था का झूठा ढिंढोरा पीटना बेहद शर्मनाक है।