कांग्रेस का दावा, जीरो टॉलरेंस की आड़ में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही योगी सरकार

ak 29

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने दावा किया है कि जीरो टॉलरेंस की आड़ में योगी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने आज अपने एक बयान में सरकार के मंत्री द्वारा हाल ही में की गयी मोबाइल की लॉचिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोकल फॉर वोकल की आड़ लेकर स्वदेशी के नाम पर जिस तरह सरकार के मंत्री ने पांच सितारा होटल में प्रेसवार्ता कर इन ब्लॉक नामक मोबाइल लांच किया और जनता को यह बताया कि यह मोबाइल पूरी तरह स्वदेशी होने के साथ सरकार के कौशल विकास योजना का हिस्सा है, उससे साबित होता है कि जीरो टॉलरेंस की आड़ में उत्तर प्रेदश में किस तरह भ्रष्टाचार चरम पर है। सत्ताधारी दल सत्ता के बल पर छल कर जनता को भ्रमित करने के साथ ही उसके उत्पीड़न व शोषण में लगा है।

यह भी पढ़ें- साल के आखिरी मन की बात में बोले मोदी, घर-घर गूंज रहा वोकल फॉर लोकल

लल्लू ने आगे कहा कि यूपी के कौशल विकास राज्यमंत्री व उनके भाई सहित विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री व भाजपा विधायक ने मोबाइल की लांचिंग करते हुए उसे सरकार की कौशल विकास योजना का हिस्सा साबित करते हुए स्वदेशी उत्पाद बताकर जनता को छल के बल पर लुभाने व लूटने का षड्यंत्र रचा उसके लिये योगी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। इस पूरे प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी के साथ सीबीआइ जांच होनी चाहिये, जिससे इस खेल में पर्दे के पीछे छिपे खिलाड़ी भी बेनकाब हो सकें।

प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने निजी हितों के लिये स्वदेशी की आड़ में षड्यंत्रकारी खेल किया है, यह जनता के साथ सीधे धोखाधड़ी है। इस खेल में करोड़ों रूपये विज्ञापन पर खर्च किये गए। इन ब्लॉक मोबाइल की लांचिंग करते समय और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में इसके प्रचार पर अनाप-शनाप खर्च स्पष्ट करता है कि यह सरकार के संरक्षण में सब कुछ किया जा रहा था। यदि ऐसा नही था तो निजी कंपनी के उत्पाद के प्रचार के लिये पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटोयुक्‍त होर्डिंग कैसे लगाए गए थे, पीएम या सीएम को क्या पता नही था कि उनके फोटो का उपयोग निजी हितों के लिये किया जा रहा है। यदि उन्हें नही पता तो इसका मतलब यह कि उनका सूचना तंत्र फेल है।