आरयू वेब टीम। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। वित्त विभाग संभालने वाले सिसोदिया ने इस दौरान दिल्ली के लिए केंद्रीय करों में हिस्सा मांगा और एमसीडी को भी अन्य राज्यों की तरह फंड देने की मांग रखी। दोनों नेताओं के बीच में काफी देर बैठक चली। मनीष सिसोदिया ने इस बैठक को सकारात्मक बताया।
मनीष सिसोदिया ने सीतारमण से मिलने के बाद कहा कि दिल्ली के विकास को लेकर हमारी सकारात्मक बातचीत हुई। मैंने उनसे मांग की कि केंद्रीय करों में दिल्ली की जो हिस्सेदारी है उसे वह हमें दें। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को देखेंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की जीत पर लखनऊ में AAP ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर व महात्मा गांधी को भी नहीं भूले नेता-कार्यकर्ता
मुलाकात की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए सिसोदिया ने लिखा, ‘दिल्ली के वित्त मंत्री का पद दोबारा संभालने के बाद आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात की। उनके साथ दिल्ली के आर्थिक विकास के लिए सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई।’
एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने कहा, ‘वित्त मंत्री के साथ बैठक में मैंने एमसीडी के लिए भी उसी तरह फंड दिए जाने की भी मांग की जिस प्रकार केंद्र सरकार अन्य राज्यों के निगमों को (488/- प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से) देती है। अभी दिल्ली नगर निगम के लिए केंद्र सरकार से कोई फंड नहीं मिलता है।’
सिसोदिया ने कहा कि ‘केंद्रीय वित्त मंत्री से मैंने केंद्रीय करों में दिल्ली के लिए भी हिस्सा दिए जाने की मांग की, ताकि दिल्ली में स्कूल-अस्पताल खोलने, यमुना को साफ करने, बिजली पानी की व्यवस्था करने आदि के लिए काम और तेजी से किए जा सकें।