आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में नौ जुलाई, 2018 को माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड मामले में मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने याचिका दाखिल की थी, जिसपर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्रा की डिवीजन बेंच ने मामले की सीबीआइ जांच के आदेश दिया हैं।
हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले के मास्टरमाइंड का चेहरा सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पति की जेल में हुई हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की याचिका दी। नौ जुलाई 2018 को बागपत जेल में गैंगस्टर सुनील राठी ने माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी को करीब से मारी गयी थी 10 गोलियां, पिस्टल भी बरामद
गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने जेल प्रशासन पर अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने और हत्यारे की मदद करने का आरोप लगाया था। साथ ही मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने ये भी आरोप लगाया था कि उनके पति की हत्या बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कराई। उन्होंने प्रदीप सिंह, उनके पिता पूर्व एसपी जयंत सिंह, सुशील सिंह और अलका राय के खिलाफ तहरीर दी थी। अलका राय एक सनसनीखेज हमले में मारे गए बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की पत्नी हैं। माना जाता है कि मुख्तार अंसारी के इशारे पर उनकी हत्या मुन्ना बजरंगी और उसके साथियों ने की थी। पुलिस ने सीमा सिंह के आरोपों की जांच की लेकिन उसने दावा किया कि उसे धनंजय समेत बाकी किसी भी आरोपी के खिलाफ सबूत नहीं मिला।
वहीं बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या से जेल प्रशासन और यूपी पुलिस की बहुत आलोचना हुई थी। इसके बाद बागपत जेल के तत्कालीन जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे भी आरोप लगे कि मुन्ना बजरंगी को बागपत जेल में शिफ्ट ही इसलिए किया गया था ताकि उसकी हत्या करवाई जा सके।
यह भी पढ़ें- मॉच्युरी पहुंचे मुन्ना बजरंगी के रिश्तेदार ने कहा जीजा के हत्यारे पकड़े जाते तो जिंदा होता तारिक
बतातें चलें कि 2017 में बड़ौत से बसपा केे पूर्व एमएलए और अब बीजेपी नेता लोकेश दीक्षित और उनके भाई नारायण दीक्षित से मोबाइल पर रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने जांच की तो मुन्ना बजरंगी की तरफ ऊंगली उठी। इसी मामले में आठ जुलाई 2018 को रात के वक्त बजरंगी को बागपत जेल लाया गया था। अगली ही सुबह यानी नौ जुलाई को करीब सवा नौ बजे तन्हाई बैरक के सामने मु्न्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई। उसे जेल में ही बंद गैंगस्टर सुनील राठी ने गोली मार दी। उसने कबूल किया था कि मुन्ना बजरंगी के चिढ़ाने पर उसने उसे गोली मार दी।