आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यस बैंक की डगमगाती व्यस्था और खाताधारकों पर कैश निकालने की लगायी गयी पाबंदी के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर खाताधारकों के लिए आवाज उठायी है।
हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे जिला अध्यक्ष वैभव महेश्वरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने बैंक लोन डिफॉल्टरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मोदी सरकार से मांग की है कि डिफॉल्टरों के पहले पासपोर्ट जब्त किए जाएं जिससे कि वह देश से बाहर न भाग सकें साथ ही उनकी गिरफ्तारी कर जनता की गाढ़ी कमाई का एक-एक पैसे की वसूली की जाए।
इस दौरान आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अपने चंदा देने वाले अरबपति डिफाल्टरों से ही यस बैंक के खाताधारकों के पैसे की लूट करायी है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार के पास सभी कंपनियों की जानकारी थी, इसके बावजूद कार्रवाई की जगह उन्हें लोने के माध्यम से आम आदमी का पैसा लूटने दिया।
यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह का लखनऊ में रोड शो, यूपी को लेकर बताई रणनीति, सीएम योगी पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के मुताबिक जब गड़बड़ी की सूचना मिली तो यह बैंक की आरबीआइ से निगरानी करवाई गयी। अब सवाल उठता है कि आरबीआइ की निगरानी में 2017 से 2019 के बीच एक लाख करोड़ का कर्जा कैसे दे दिया गया।
सभाजीत सिंह ने हमला जारी रखते हुए कहा कि आप के प्रभारी सांसद संजय सिंह ने 20 मई 2018 को ही प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में जानकारी देते हुए बकायदारों की जांच करने और उनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
वहीं बैंकों से जनता का पैसा लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी आदि में से अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया। कालाधन लाने वाली सरकार अपने मित्रों को विदेश भगा रही है।
वहीं जिलाध्यक्ष वैभव महेश्वरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी के जरिये खुद प्रधानमंत्री ने बैंक घोटालों की नींव रख दी थी, उसके बाद लोन डिफॉल्ट के मामलों का एक सिलसिला चल पड़ा और किसी भी मामले में प्रभावी कार्यवाही होते नहीं देखी गयी।
यह भी पढ़ें- यस बैंक संकटः सुबह से बैंकों व ATM के बाहर लंबी कतारें, लोगों में दिखा नोटबंदी वाला डर
वैभव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंकों से जनता की कमाई लूटने वाले अरबपति घोटालेबाज भाजपा को मोटा चंदा देते हैं, जिसके चलते सरकार भी उन्हें बचाती रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सरकार इनका पासपोर्ट जब्त कर गिरफ्तारी करे और जनता का पैसा भी इनसे वसूले।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि आज प्रदर्शन के बाद उन लोगों ने अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र राष्ट्रपति को भी मांग पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन के आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह, छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता, मुनीश चौधरी, विजय कुमार सिंह, आकाश मिश्रा, अजय तिवारी, शैलेंद्र अस्थाना, नूतन ठाकुर, पंकज यादव, असलम मुनीर, किश्वर जहां, रुही जमाल, अंजलि राजसी, अनुज पाठक व अजय गुप्ता समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें।