आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी समेत पूरे देश में खौफ का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए ट्विट करते हुए केंद्र व राज्य सरकारों से मांग की है कि लॉकडाउन सेसे परेशान हो रहे गरीब व आम मेहनकश लोगों की तत्काल आर्थिक सहायता करें।
यूपी की पूर्व सीएम ने आज दोपहर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी को लेकर देश व यूपी में भी जबर्दस्त लॉकडाउन से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। करोड़ों गरीब व दैनिक मेहनतकश लोगों के सामने भूखमरी जैसी विपत्ति का सामना है। अतः यह बहुत जरूरी है कि केंद्र व राज्य सरकारें उनकी तत्काल समुचित आर्थिक मदद करें।
यह भी पढ़ें- #CoronaVirus: प्रियंका गांधी की अपील आइए मिलकर करें महामारी को परास्त, Video संदेश में बचाव के तरीके भी बताए, आप भी देखें
वहीं अपने एक दूसरे ट्विट में मायावती ने अपनी पार्टी के आर्थिक रुप से मजबूत नेताओं से भी गरीबों की सहायता करने की अपील की है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि, बीएसपी के सभी सामर्थ्यवान लोगों से भी विशेष अपील है कि वे इस लॉकडाउन में अति-जरूरतमंदों की भरसक मदद करने का पूरा-पूरा प्रयास करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव
बताते चलें कि चीन समेत इटली व अन्य देशों में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने करीब दो महीना पहला भारत में दस्तक दी थी। जिसके कुछ दिनों के बाद से ही जहां कांग्रेस व सपा समेत विपक्ष के अन्य दल मोदी व योगी सरकार को कोरोना वायरस से निपटने का सुझाव देने के साथ ही सरकार की खामियों को लेकर उस पर हमला भी बोल रहे थे। वहीं केंद्र सरकार कई तरह के प्रयास कर रही थी।
यह भी पढ़ें- विरोधियों पर भड़कीं मायावती, ये लोग कांशीराम के नाम का इस्तेमाल कर रोटी सेकने में लगे, नसीमुद्दीन को लेकर भी कह दी ये बात
ऐसी परिस्थितयों में सोशल मीडिया पर खास सक्रिय रहने वाली मायावती का कोरोना वायरस जैसे बेहद गंभीर मुद्दे पर लगभग खामोशी बनाए रखने को लेकर लोग चर्चा करने लगे थे कि जब यूपी समेत देश संकट में है तो मायावती ने आखिर चुप्पी क्यों साध रखी है। हालांकि आज मायावती ने अपने दो ट्विट से विरोधियों को जवाब दे दिया है कि उनकी भी निगांह कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या पर है।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, सरकार दे स्पष्टीकरण, WHO के अनुसार कोरोना से रोकथाम के लिए कर रही काम, करदाताओं के लिए भी उठाई ये मांग
2. बी.एस.पी. के सभी सामर्थ्यवान लोगों से भी विशेष अपील है कि वे इस लॉकडाउन में अति-जरूरतमन्दों की भरसक मदद करने का पूरा-पूरा प्रयास करें।
— Mayawati (@Mayawati) March 24, 2020