आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए कदम उठा रही है। इसी क्रम में बुधवार को राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही सरकार ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा के बाद अपने घरों में रहने की अपील की है।
मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के संबंध में आज मुख्य सचिव व डीजीपी समेत शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
वहीं, बीती रात देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों के घर-घर में जरूरी सामान पहुंचाएगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- राज्यपाल की मंजूरी के बाद UP में कोरोना महामारी आपदा घोषित, अधिसूचना भी जारी
बतातें चलें कि यूपी में लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने लोगों को मदद पहुंचाना शुरू कर दिया है। लोग घरों से बाहर ना निकले इसके लिए यूपी में व्यवस्था शुरू कर दी गई है। रामपुर जिले के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर जानकारी दी है आप लोग बिल्कुल भी परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि हम आपके घर खुद आएंगे।