आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। इस बीच शुक्रवार को दोपहर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर एक ताजा मामला सामने आया है। जहां, पुलिस ने दिल्ली आ रही एक बस को रोका। इस बस में 14 जापानी टूरिस्ट थे। पुलिस ने बस को वहीं रोककर पूछताछ शुरु की।
बस के ड्राइवर देवेंद्र नेगी ने पुलिस को बताया कि मैंने इन सभी टूरिस्ट को ऋषिकेश में एक योग केंद्र से उठाया और पहाड़गंज में उन्हें छोड़ने के लिए कहा गया। मुझे नहीं पता कि क्या उनका कोरोना टेस्ट किया गया है। पुलिस ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर बस को रोक लिया है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने दी किसानों को राहत, खाद-बीज की दुकानें रहेंगी खुली
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इन जापानी टूरिस्ट का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी कि वह भारत कब आए हैं। अगर इनमें से किसी में भी कोरोना के सिम्टम्स मिलते हैं तो फिर सभी लोगों को क्वारनटीन किया जाएगा। टूरिस्ट के साथ ही बस ड्राइवर को भी क्वारनटीन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दिल्ली बॉर्डर सील है। इस वजह से किसी को भी दिल्ली आने की इजाजत नहीं है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को आने-जाने की इजाजत दी गई है, लेकिन इसका भी पास बनवाना होगा।