आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जानलेवा कोवडि-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के लिए सड़कों पर मोर्चा लेने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को एक और प्रशंसनीय काम किया है। यूपी पुलिस के अधिकारियों व उनके मातहतों ने कोरोना वायरस की लड़ाई में आर्थिक सहायता के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री कोविड फंड में 20 करोड़ रुपये की धनराशि दी है। आज मुख्यमंत्री आवास अपने सहयोगी अफसरों के साथ पहुंचे उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी पुलिस की ओर से 20 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: योगी सरकार का आदेश, पुलिसकर्मियों व मेडिकल स्टाफ पर हमला करने वालों पर लगेगा NSA
पुलिस टीम की ओर से सीएम फंड में दी गयी यह राशि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के इस समय में प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के स्थापित कोविड केयर फंड में जमा होगी। यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका रही काफी सराहनीय
यूपी पुलिस के इस कदम के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी तारीफ भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरफ से कोविड केयर फंड के लिए बीस करोड़ की धनराशि प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी के हमारे जवान अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह काफी सराहनीय है। इन्होंने जब समाज से जुड़ी समस्याएं थी तब भी न अपनी प्रतिबद्धता के साथ काम किया, बल्कि कुछ राज्यों से बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों को सेवा के साथ उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया।
यह भी पढ़ें- #Lockdown: UP पुलिस के ADG ने समझी गरीब-जरूरतमंदों की गैरत, “आदेश जारी कर कहा, राहत सामग्री देते समय न खींचे फोटो”
…इससे पुलिस की एक नई छवि बनी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन तक इन लोगों ने भोजन और अन्य सहायता का काम किया। इससे पुलिस की एक नई छवि बनी है। अपने स्वयं के वेतन में से धनराशि इकट्ठा करके 20 करोड़ की राशि दिए जाने पर आज उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं यह लोग जनता की सेवा में कार्य कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से पुलिस फोर्स के सभी जवानों को धन्यवाद और बधाई भी देता हूं।
यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, जांच सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा ‘कोविड केयर फंड’ का इस्तेमाल
डीजीपी ने भी बढ़ाया अपनी टीम का हौसला
वहीं आज डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने अपनी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इतने चुनौतीपूर्ण समय में भी आप सभी ने उदारतापूर्वक 20 करोड़ रुपये का योग्दान दिया है। जो अत्यंत प्रशंसनीय है।