कोरोना के कारण मुंबई-दिल्ली के बीच बंद हो सकती है फ्लाइटस व ट्रेन, महाराष्ट्र सरकार कर रही विचार

एयर इंडिया

आरयू वेब टीम। दिल्ली में कोरोना के बढ़े कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार, दिल्ली और मुंबई के बीच की विमान सेवा को बंद करने पर विचार कर रही। माना जा रहा है कि सिर्फ विमान सेवा ही नहीं, दोनों राज्यों के बीच जारी रेल सेवा भी रोकी जा सकती है। महाराष्ट्र सरकार इस विषय में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है।

सरकार की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगर फैसला लिया गया तो लोगों को 48 घंटे का समय दिया जाएगा। शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र सीएम ने अधिकारियों से बात की थी, इस दौरान प्रस्ताव रखा गया कि दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़े हैं। दिल्ली और मुंबई के बीच लोगों का आना-जाना भी बहुत होता है, इसलिए कोरोना को रोकने के लिए दोनों राज्यों के बीच आवागमन को रोक दिया जाए, जिसके बाद महाराष्ट्र सीएम ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के बढ़ते कहर से कहीं लिमिटेड लॉकडाउन तो कहीं लगा नाइट कर्फ्यू, कई अन्‍य राज्‍य भी कर रहे विचार

अधिकारियों ने कहा है कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। जब भी इसे लागू किया जाएगा लोगों को 48 घंटे का वक्त दिया जाएगा। माना जा रहा है कि जब तक दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो जाता है तब तक विमान सेवा और रेल सेवा बंद रह सकती है। अब तमाम एजेंसी आपस में बात कर इसपर फैसले पर आदेश जारी करेगी।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार इससे पहले 23 नवंबर से नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोलने वाली थी, लेकिन अब कोरोना के चलते इन्हें 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है।

बीएमसी का कहना है कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और वर्तमान कोविड-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल को प्रस्‍ताव भेज, दिल्‍ली में लॉकडाउन लगाने की मांगी अनुमति