TV शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की करोना से मौत

एक्ट्रेस दिव्या भटनागर
एक्ट्रेस दिव्या भटनागर। (फाइल फाटो)

आरयू वेब टीम। इस साल एक के बाद एक बॉलीवुड व टीवी जगत को कई बड़े झटके लगे हैं। कई सिलेब्रिटीज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं अब टीवी के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता  में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली पॉप्‍युलर एक्ट्रेस दिव्या भटनागर की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दिव्या भटनागर कुछ समय पहले कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। उन्हें निमोनिया भी हो गया था, इसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी। उनका ऑक्सीजन लेवल घटकर 71 तक आ गया था। इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेंटिलेटर पर कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं दिव्या ने अब हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दिव्या भटनागर के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ दोस्तों-देवोलीना भट्टाचार्जी और शिल्पा शिरोडकर के साथ ही उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी  ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है। देवोलिना ने दिव्या के निधन की जानकारी देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है।

यह भी पढें- मशहूर सिंगर वाजिद खान का निधन, किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हफ्ते भर पहले पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

देवोलीना ने लिखा, “जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी। दिव्यु तू ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी। रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती है। मुझे पता है कि जिंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी। दर्द असहनीय हो गया था।”

देवोलिना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा, “लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह होगी और सारे दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आजाद हो जाओगी। मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगी दिव्यु। तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती हूं और तेरी कितनी परवाह करती हूं। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। तू जहां भी है, बस खुश रह। तुम्हें बहुत याद किया जाएगा। दिव्या भटनागर तू बहुत जल्दी चली गई मेरी दोस्त। ओम

https://www.instagram.com/p/CIeXhFuB85a/?utm_source=ig_embed

यह भी पढें- नहीं रहे बॉलीवुड एक्‍टर इरफान खान, चार दिन पहले मां ने भी छोड़ी थी दुनियां