देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, “मिलें दो लाख 11 हजार से अधिक नए संक्रमित, 3,841 लोगों ने गंवाई जान”

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कहर बरपा रहे कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी होने के बाद एक बार फिर तेज होती दिख रही है। बीते 24 घंटे में देश में दो लाख 11 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हुई। वहीं इसी अवधी में 3,847 नई मौतें हुई हैं, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है। इसके अलावा 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है।

यह भी पढ़ें- कोरोना प्रकोप को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार में एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

बता दें कि इससे पहले 24 मई को 1.95 लाख और 25 मई को 2.08 लाख लोगो की कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थीं। बुधवार को 75,601 एक्टिव केस कम हो गए। देश में अब 24 लाख 15 हजार 7612 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिन देश के 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नए संक्रमितों से ज्यादा लोग कोविड से ठीक हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, जैसे राज्य सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के सीवेज सैंपल में मिला कोरोना वायरस, खदरा समेत तीन जगहों से लिए गए थे नमूने