आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कहर के बीच एक के बाद एक बॉलीवुड को कई बड़े झटके लगे हैं। इरफान खान और ऋषि कपूर के बाद अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान ने मात्र 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्टस के मुताबिक वाजिद के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है। किडनी के इलाज के दौरान उनका टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया था। वह एक हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव थे।
मिली जानकारी के मुताबिक वाजिद का निधन देर रात मुंबई के चेम्बूर स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुआ, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले ढाई-तीन महीने से भर्ती थे। खबरों के अनुसार वाजिद कुछ दिनों पहले कोविड-19 से भी संक्रमित हो गये थे। रविवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।
वाजिद खान को आज सुबह वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस कब्रिस्तान में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान को भी सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। वाजिद खान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, मीरा चोपड़ा और कई बॉलीवुड कलाकारों ने वाजिद खान के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, चार दिन पहले मां ने भी छोड़ी थी दुनियां
फिल्मी गानों की बात करे तो सलमान खान की आवाज माने जाते थे वाजिद, साजिद और वाजिद की जोड़ी अब वाजिद खान के जाने के बाद टूट गई। वहीं सलमान खान ने वाजिद खान के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, “वाजिद, मैं आपको एक व्यक्ति के तौर पर और आपके टैलेंट को हमेशा याद करूंगा। आपके लिए मेरा ढेर सारा प्यार और सम्मान। आपकी आत्मा को शांति मिले।” बता दें कि सलमान खान का ईद पर आया सुपर हिट गाना भाई-भाई भी साजिद-वाजिद ने मिलकर ही कंपोज किया था।
यह भी पढ़ें- कनिका कपूर का दावा लखनऊ में ही हूं, मेरी वजह से नहीं हुआ किसी को कोरोना, मुंबई व लखनऊ एयरपोर्ट को लेकर भी कहीं ये बातें
बता दें कि बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंन सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे। उसी साल उन्होंने फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे।