आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारा गया जैश कमांडर जैश ए मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का करीबी था। सुरक्षाबलों को आतंकियों को गांव में छिपे होने की सूचना के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई। एहतियातन पुलवामा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलवामा के कंगन इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरु हो गई।
यह भी पढ़ें- JK: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, दो घायल
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान इकरम उर्फ फौजी भाई के तौर पर की गई है, यह आईईडी एक्सपर्ट भी था। वहीं मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।
वहीं इससे पहले पुलवामा जिले के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया था। अवंतीपोरा के साईमोह गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने आतंकियों से हथियार डालने की बात कही थी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
कई घंटों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिरया। इनके पास से सुरक्षाबलों ने भारी गोला-बारूद बरामद किए थे। बताया जा रहा था कि दोनों आतंकी अंसार गजावत-उल-हिंद (एजीएच) आतंकी संगठन के लिए काम करते थे। सुरक्षाबलों ने पुलवामा में लगातार तीसरे दिन एनकाउंटर किया था।