आरयू ब्यूरो, लखनऊ। परीक्षा के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों को इस खबर से राहत मिलेगी। इस संबंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 25 से 27 जून के बीच आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन रहा, लेकिन इसके बावजूद हमने सत्र लेट नहीं होने दिया। बच्चों की ऑनलाइन क्लास करवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए जुलाई में स्कूल खोले जा सकते हैं।
यह भी पढ़े़ं- गृहमंत्री ने लाॅकडाउन में शर्तों के साथ दी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की अनुमति
वहीं मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 18 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च को खत्म हुई थीं। वहीं इंटमीडिएट की परीक्षाओं में महज 15 दिन लगे थे। 16 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू ही हुआ था, लेकिन 18 मार्च को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे रोक दिया गया था।
वहीं, यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले सप्ताह मंगलवार नौ जून 2020 से शुरू हो जाएंगी। प्रैक्टिकल परीक्षा नौ और दस जून 2020 को आयोजित होगी और इन दो दिनों के दौरान 12वीं के करीब 20 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं रोक दी गई थीं। वहीं छात्रों को यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी, हांलाकि परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के पास कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर एग्जाम क्वालिफाई करने का मौका होगा।