संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर योगी ने कहा, ‘जन-जन को स्वस्थ रखना ही सरकार का लक्ष्य

संचारी रोग नियंत्रण
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मानसून की दस्तक के साथ ही योगी सरकार ने बुधवार को पांच काली दास स्थित अपने सरकारी आवास से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। योगी ने अभियान का शुभारंभ कर कहा कि ‘जन-जन को स्वस्थ रखना ही सरकार का लक्ष्य है’। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने में भी स्वच्छता की बड़ी भूमिका है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में संचारी रोग लापरवाही के चलते किसी को भी हो सकते हैं, इसे सिर्फ सावधानी से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 और 2017 में संचारी रोगों के चलते 600 लोगों की जान चली गई थी, जिसे साल 2019 में 126 लोगों की मृत्यु दर तक सीमित किया गया।

यह भी पढ़ें- #Unlock2: योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, यूपी में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्‍कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल व जिम

योगी ने आगे कहा कि प्रदेश के अंदर इंसेफेलाइटिस को रोकने के लिए बड़े स्तर पर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि अब मलेरिया, डेंगू और संचारी रोगों को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को अलग-अलग विभागों के समन्वय के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं हर हाल में संचारी रोगों को सरकार रोकने का काम करेगी।

वहीं कोरोना पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतनी है और प्रदेश के हर व्यक्ति को सुरक्षित करना है। संचारी रोगों की तरह ही कोरोना के लिए भी साफ-सफाई की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में इस वक्त कोरोना के टेस्ट करने के लिए प्रति दिन 25000 टेस्ट की क्षमता मौजूद है, जबकि अब मेरठ मंडल में डोर टु डोर स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान योगी ने बताया कि एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग और सर्विलांस सिस्टम से मौत के आंकड़े रुकेंगे। उन्होंने कहा कि टेस्ट ज्यादा होंगे तो मरीज बढ़ेंगे, लेकिन मृत्यु दर कम होने की उम्मीद है।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कानून मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य सचिव आरके तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, एल्गिन चरसडी तटबंध का देखा काम, अधिकारियों को भी दी चेतावनी