आरयू वेब टीम। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। शनिवार को रक्षा मंत्री अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह बाबा बर्फानी के दर्शन किए। साथ ही सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने भी मौजूद हैं।
राजनाथ सिंह ने मंदिर परिसर में करीब एक घंटा बिताया। अमरनाथ गुफा को हिंदू धर्म के पवित्रतम धर्म स्थलों में से एक माना जाता है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां तीर्थयात्रा पर आते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के दौरे के दूसरे दिन अमरनाथ गुफा के भी दर्शन किए।
इस दौराना रक्षा मंत्री ने आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया और वहां तैनात सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें इन बहादुर और साहसी सैनिकों पर बेहद गर्व है जो हमारे देश का हर हाल में बचाव कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लद्दाख पहुंचकर बोलें रक्षा मंत्री, स्वाभिमान से नहीं कर सकते समझौता, चोट पहुंचाने की कोशिश करने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब
इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा हालात की समीक्षा की थी। उन्होंने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के किसी भी गलत कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा। उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा।
वहीं शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे राजनाथ सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत की एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता। उन्होंने लद्दाख में जवानों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत दुनिया का इकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है।