बकरीद की ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचने वाले 36 पुलिसकर्मी सस्पेंड

“ईद-उल-अजहा
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही करना भारी पड़ गया। दिल्ली पुलिस के 36 कर्मियों को समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण सस्‍पेंड कर दिया गया। निलंबित पुलिसकर्मी उत्तर पश्चिमी जिले में तैनात थे।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) विजयंत आर्य ने स्‍थानीय मीडिया से कहा कि “ईद-उल-अजहा के मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुबह पांच बजे रिपोर्ट करना था, लेकिन साढ़े छह बजे तक वह ड्यूटी पर नहीं आए, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।” इतना ही नहीं पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मी अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे।

बता दें कि ईद-उल-अजहा को देखते हुए कई दिन पहले ही दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में DGP ने जारी किए बकरीद मनाने के दिशा-निर्देश, एक क्लिक पर पढ़ें पूरी गाइडलाइन

गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश में 15 अगस्त व रामजन्मू भूमि पूजन और त्योहारों को लेकर आतंकी हमले के इनपुट्स हैं। आतंकी हमले के इनपुट्स को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने अपनी शक्तियों को उपयोग करते हुए दिल्ली में अर्ध-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून व पैरा-मोटर्स जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के उड़ाने पर रोक लगा दी है।

साथ ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में धारा 144 लगा दी है। अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सीआरपीसी धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- शिवपाल की योगी सरकार से मांग बकरीद को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन में दें छूट, निर्देशों की आड़ में न हो मुस्लिमों का उत्‍पीड़न