आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार उत्तर प्रदेश में कहर ढहा रहा है। आम लोगों के साथ ही इसका असर मंत्री, विधायक व सांसदों पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को योगी सरकार के मंत्री समेत लखनऊ (मोहनलालगंज) व बाराबंकी के भाजपा सांसद भी कोरोना संक्रमित मिलें हैं।
आज योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
वहीं लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने भी आज अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है। भाजपा सांसद ने कहा है कि शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है पिछले दिनों में जो भी मेरे संपर्क में हैं कृपया अपनी जांच करा लें और स्वयं को क्वरंटाइन कर ले।
यह भी पढ़ें- यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जीती कोरोना से जंग, PGI में चल रहा था इलाज
साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के बाद भाजपा सांसद ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से यह भी कहा है कि बीते 19 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, इसके बाद जो भी लोग उनसे मिलें हैं वह अपनी जांच करा लें।
इसके अलावा आज राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बारबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक की है। सांसद ने कहा है कि शुरुआती लक्षण मालूम पड़ने पर कल कोविड-19 की जांच कराई जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में थे। कृपया अपनी-अपनी कोरोना जांच करा लें और स्वयं को क्वरंटाइन कर ले।