आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक ओर जहां कांग्रेस, सपा व आम आदमी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दल मोदी सरकार का इस समय जमकर विरोध कर रहें हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को मोदी सरकार की नीति का स्वागत करते हुए अनलॉक फोर को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन के संबंध में कुछ खास बातें कहीं हैं।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज मोदी सरकार की नीति का स्वागत करते हुए ट्विट कर कहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन अथवा अनलॉक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, साथ ही मायावती ने यह भी कहा है कि यही बीएसपी की शुरू से मांग थी।
यह भी पढ़ें- मायावती का खुला ऐलान, इस मुद्दे पर BSP है भाजपा के साथ, खुद को BJP का प्रवक्ता बताने पर भी कांग्रेस को दिया जवाब
वहीं मोदी सरकार के समर्थन में खड़े होने पर सवाल उठाने वालों विरोधियों को भी ध्यान में रखते हुए मायावती ने अपने ट्विट में कहा है कि, इससे (एक नीति) कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा व जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।
बताते चलें कि शनिवार शाम ही मोदी सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी की गयी है। वहीं इसके बाद आज सुबह मायावती ने ट्विट करते हुए अपना व बसपा का पक्ष जगजाहिर कर दिया है।