आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश में डीजी स्तर के आइपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा पर कार्रवाई हो गई है। पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है। सरकार के गृह विभाग की ओर से इस आदेश की कॉपी भी जारी कर दी है। जारी किए गए आदेश में लिखा है कि पुरुषोत्तम शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाता है।
इस पूरे मामले में सवालों में घिरे आइपीएस अधिकारी पुरुषोतम शर्मा का जवाब भी आ गया है। सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक मामला है। उन्होंने मारपीट नहीं की, जबकि सिर्फ अपने आपको बचाने की कोशिश कर रहे थे।
मालूम हो कि डीजी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने उन्हें उनकी महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद घर लौटने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि शर्मा ने पत्नी को जमकर पीटा और धमकाया कि वो उनके निजी मामलों में हस्तक्षेप न करे। यह पूरा वाक्या घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो से एक बात को साफ हो गई है कि विवाद की वजह दूसरी महिला से संबंध होना है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा। बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा का नाम हनी ट्रैप मामले में भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें- बार बाला के डांस पर मजे ले रहे दरोगा का वीडियो वायरल हुआ तो CP ने कर दिया निलंबित, इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच शुरू
दरअसल, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। जब इस घटना की जानकारी बेटे को मिली तो, उसने इसके दो वीडियो को सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसरों भेज दिया।
बेटे ने सूबे के गृह मंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अफसरों से मांग की थी कि इस मामले में पिता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अफसर बेरहमी से पत्नी को पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहें हैं। वहीं दो अर्दली भी वीडियो में महिला को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि इस दौरान घर का पालतू कुत्ता भी वीडियो में काफी परेशान नजर आ रहा है।
Action against DG rank officer Purushottam Sharma in Madhya Pradesh. This, after a video of his assaulting his wife was put out by his son, demanding action pic.twitter.com/CH4z2Exdh2
— Padmaja Joshi (@PadmajaJoshi) September 28, 2020