आरयू वेब टीम। कर्नाट कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश के 15 ठिकानों पर सोमवार को सीबीआइ की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में की गयी है।
इसके तहत दोनो भाई के आवास समेत अन्य स्थानों पर बंगलूरू में सीबीआइ के 60 से अधिक अफसरों ने आज की है। छापेमारी के दौरान तमाम ठिकानों से तलाशी के दौरान सीबीआइ ने 50 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं, जिनका हिसाब दोनों भाईयों को सीबीआइ को बताना होगा।
वहीं दूसरी ओर इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार की कठपुतली सीबीआइ की छापेमारी हमें रोक नहीं सकती है। हम न डरेंगे और न ही झुकेंगे।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार गिरने पर प्रियंका ने कहा, एक दिन भाजपा को पता चलेगा कि सबकुछ नहीं जा सकता खरीदा
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी और येदियुरप्पा की जोड़ी डराने-धमकाने का खेल अपनी कठपुतली सीबीआइ द्वारा डीके शिवकुमार के यहां छापेमारी करवाकर कर रही है, लेकिन ये हमें नहीं रोक सकता है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सीबीआइ को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का पता लगाना चाहिए। लेकिन, ‘रेड राज’ उनकी एकमात्र ‘कपटपूर्ण चाल’ है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक CM के करीबी मंत्री के ठिकानों पर आयकर का छापा, एक दिन पहले ही जताई थी आशंका
सुरजेवाला ने आगे कहा है कि ‘मोदी और येदियुरप्पा सरकार और भाजपा के फ्रंटल संगठनों यानी सीबीआइ-ईडी-इनकम टैक्स को पता है कि इस तरह के कुटिल प्रयासों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को न तो डराया जा सकता है और न ही झुकाया जा सकता है। हम लोगों के लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं।’
छापा उपचुनावों कि हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का प्रयास: सिद्धारमैया
साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम सिद्धारमैया की ओर से भी सीबीआइ के छापे की निंदा की गई। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा ने हमेशा से ही प्रतिशोधी राजनीति में लिप्त होने और जनता का ध्यान भटकाने कि कोशिश की है। डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआइ का नवीनतम छापा उपचुनावों के लिए हमारी तैयारी को पटरी से उतारने का एक और प्रयास है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’