आरयू वेब टीम। ठंडे की आहट के साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से निपटने के लिए लोगों से ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने के दौरान अपनी गाड़ी का इंजन बंद करने का आग्रह किया है।
आज मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से हम ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू कर रहे हैं, हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे।
अगर दस लाख वाहन मालिक भी…
सीएम ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें से अगर दस लाख वाहन मालिक भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके दी है कि साल में पीएम 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और पीएम 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा।
साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि एक गाड़ी रोज तकरीबन 15-20 मिनट रेड लाइट पर बिताती है और इस दौरान करीब दो सौ एमएल तेल की खपत होती है। अगर आप रेड लाइट पर गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो आपके 7000 रुपए साल के बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा, खतरनाक कृषि विधेयकों को बिना मत विभाजन के राज्यसभा में कराया गया पारित, सिसोदिया व संजय सिंह ने भी साधा मोदी सरकार पर निशाना
उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा में कुछ सुधार देखा गया था, लेकिन यह दूसरे दिन जारी नहीं रह सका और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार गया। वहीं शाहदरा जिले के झिलमिल इलाके में सूचकांक 400 के पार चला गया। दिल्ली में हवा का यह स्तर खतरनाक है।
बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हो जाएगा। अगले आदेशों तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल-पेट्रोल जनरेटर पूरी सर्दी बंद रहेंगे। प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दूसरी पाबंदियां भी लागू की जाएंगी।