आरयू वेब टीम। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसे लेकर रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आंकड़ा इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि 15 दिन से अग्रेसिव कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने कहा, “पहले पॉजिटिव आने वाले के पांच-छह लोगों को ट्रेस किया जाता था, अब इसे 15 से ऊपर तक कर दिया गया है। इसलिए नंबर बढ़ा हुआ लग रहा है। रेंडम टेस्ट में तो संक्रमितों में कमी ही आई है।”
सत्येंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “एक महीना पहले हमने एक हजार आइसीयू बेड्स बढ़ाए थे। टोटल नंबर 2,900 में से 1,200 बेड्स अभी भी उपलब्ध हैं। हमने 80 प्रतिशत बेड्स प्राइवेट हॉस्पिटल में भी रिजर्व रखने का आदेश दिया था, जिसे हाई कोर्ट ने रोका हुआ है। दिल्ली के अंदर अभी भी 9,500 डेडिकेटेड बेड्स उपलब्ध हैं।”
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, “सरकार ने कहा है कि मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आठ से नौं महीने हो गए हैं तो अब उनको लगने लगा है कि अब बहुत हो गया, लेकिन उनको पालन करना चाहिए। जब आठ-नौं महीने निकाल दिए तो दो-तीन महीने की और बात है।”सत्येंद्र जैन ने जनता से अपील है कि प्रदूषण को बढ़ाने में भागीदारी ना करें। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर आप कोरोना और प्रदूषण दोनों से बच सकते हैं, इसलिए मास्क जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें- कोरोना को देखते हुए अगले आदेश तक दिल्ली में बंद रहेंगे सभी स्कूल: मनीष सिसोदिया
गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 के 46,963 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ रविवार को देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 81,84,082 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 470 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ मृत्यु संख्या 1,22,111 हो गई है। दर्ज किए गए कुल मामलों में से 5,70,458 अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 74,91,513 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 91.54 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 5,061 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ कुल मामले 3.86 लाख से अधिक हो गए और 41 मौतों के साथ यहां लोगों की मृत्यु की संख्या 6,511 तक पहुंच गई है।