आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री ने गुरुवार को बांकुरा में ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भयंकर आक्रोश दिखाई पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है कि वो बंगाल में परिवर्तन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही आ सकता है।
ममता सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “भारत सरकार की 80 से ज्यादा योजनाएं, जो गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों के लिए है, उसको ममता सरकार रोक कर बैठी है। मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि अगर आपके मन में ये बात है कि आप इन योजनाओं को रोक कर भारतीय जनता पार्टी को रोक लेंगी तो ये आपकी गलतफहमी है।”
शाह ने आगे कहा कि मोदी जी ने गरीबों के लिए जो पैसा भेजा है, वो उन तक पहुंचने दीजिए। स्वास्थ्य की सेवाएं पहुंचने दीजिए, शौचालय पहुंचने दीजिए, उनका घर उन तक पहुंचने दीजिए, तो शायद लोग थोड़ा बहुत आपके लिए भी सोचेंगे।
यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर केंद्र व पश्चिम बंगाल सरकार में ठनी, गृहमंत्री ने पत्र लिखकर ममता बनर्जी पर लगाया आरोप
उन्होंने ये भी कहा कि ममता सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं का दमन करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जिस प्रकार से खास तौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दमन का चक्र ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से देख रहा हूं ममता सरकार का जाने का वक्त आ गया है। आने वाले दिनों में यहां भारतीय जनता पार्टी की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है।”
इस दौरान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं। हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। हम पश्चिम बंगाल में अगली सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनाएंगे।’’ शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमलों और हत्याओं को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की।