आरयू संवाददाता, अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक खेत में खजाना मिलने से खबर लोंगो के बीच चर्चा का विषय बन गई। दरअसल दिवाली से पहले रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे चांदी का कलश आकर फूट गया। खेत में चांदी के सिक्के, आभूषण फैल गए। जब तक ट्रैक्टर का ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई। खबर पूरे गांव में फैल गई। पलक झपकते ही कलश का सारा खजाना गांव वाले लूटकर ले गए।
बताया जा रहा है कि गंगेश्वरी गांव में शौकत अली नाम के एक शख्स के खेत में जुताई का काम चल रहा था। खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर चालक का हल किसी धातु से टकराया और तेज से आवाज आई। जिसमें चांदी का कलश टूट गया था और उसमें रखी हुई चीजें खेत में बिखर गईं। चांदी के सिक्के और आभूषण खेत में ही फैल गया।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में क्रिकेट खेल रहे, बच्चों को मिला चांदी के सिक्कों से भरा गागर
इससे पहले कि ट्रैक्टर ड्राइवर कुछ समझ पाता, वहां मौजूद लोग, राहगीर और खेत में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े और चांदी के सिक्के और आभूषण लेकर चंपत हो गए। खेत के स्वामी का लड़का जुल्फिकार वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में उसके हाथ कुछ भी नहीं लगा। वहीं, ट्रैक्टर ड्राइवर भी खाली हाथ ही रहा।
मामले की सूचना पाकर थाना रहरा पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि खेत में चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी। जुताई में निकले कुछ सिक्के व जेवर बरामद करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी सिक्कों को कब्जे में ले लिया गया है। इन सिक्कों को जिला अधिकारी अमरोहा के पास प्रस्तुत करने के बाद कोषागार में जमा कराया जाएगा।