आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं एवं नगर विकास के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने जनपद में अमृत योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि योजना के तहत साल 2020-21 में 197.53 करोड़ रूपये के सापेक्ष 109.72 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसके सापेक्ष 50.99 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी। इस पर मंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे कामों को अविलंब पूरा किया जाये। साथ ही कराये जा रहे कार्यों की पाक्षिक समीक्षा भी की जाये, जिससे कार्य में गति लायी जा सके।
उन्होंने स्मार्ट सिटी की समीक्षा में पाया कि 382 करोड़ रूपये की धनराशि में से 221.29 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
वहीं सालिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर अफसरों को निर्देश देते हुए सुरेश खन्ना ने कहाकि सभी वार्डों में नियमित रूप से कूड़े का कलेक्शन कराया जाये। उन्होंने कहा कि अगामी चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण का काम शुरू हो रहा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख चैराहों पर डिसप्ले बोर्ड लगवाएं। साथ ही स्वच्छता प्रोत्साहन समितियों को क्रियाशील किये जाने के भी निर्देश दिये।
जनप्रतिनिधयों की सहभागिता भी करें सुनिश्चित
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि 65 के सापेक्ष 63 शादियां करायी गई। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 532 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 99 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया है। 433 आवेदन लंबित हैं, जिस पर सुरेश खन्ना ने संबंधित अफसरों से कहा कि तिथि निर्धारित कर शादी समारोह आयोजित किया जाये, जिसमें जनप्रतिनिधयों की भी सहभागिता सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें- CM योगी का कांग्रेस पर हमला, जिस कानून का कर रहे विरोध वो UPA सरकार भी थी लाई
उन्होंने पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि वृद्धावस्था किसान पेंशन में 96951 के सापेक्ष 53787, महिला पेंशन में 58318 के सापेक्ष 21282 व दिव्यांगजन पेंशन योजना के अंतर्गत 16504 के सापेक्ष 15441 लाभार्थियों की आधार फीडिंग करायी गई है। उन्होंने 31 जनवरी 2021 तक पूरी अवशेष लाभार्थियों की आधार फीडिंग का सत्यापन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
विद्यालयों में कराये जा रहे कामों से संबंधित बोर्ड भी लगवाएं
कैबिनेट मंत्री ने बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लोक निर्माण विभाग की समीक्षा व शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि जनप्रतिनिधि भी विद्यालयों का भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में कराये जा रहे कामों से संबंधित बोर्ड भी लगवाएं, जिससे जनता को भी विद्यालयों में आवंटित धनराशि एवं उससे होने वाले कार्यों की जानकारी हो सके।
यह भी पढ़ें- आज से लखनऊ की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बस, सुरेश खन्ना ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना, जानें खासियतें
बैठक में हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा, बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र तिवारी, डेंजिल गोडिन, अविनाश त्रिवेदी, एमएलसी बुक्कल नवाब, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, डीएम लखनऊ व एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहें।