आरयू वेब टीम। कोरोना काल में सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर आ गई है। गुरुवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। ये बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू हो जाएंगी और 10 जून तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री, CBSE परीक्षा शुरू होने से काफी पहले जारी होगी डेटशीट, JEE-NEET के सिलेबस पर भी कही ये बातें
वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी, जबकि 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 15 जुलाई तक की जाएगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगी, जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट अलग-अलग जारी होगी।
कुछ सामान्य नियमों के साथ ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डेटशीट
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद रीसेंट अनाउंसमेंटस’ सेक्शन के अंदर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।
– अब आप अपनी सीबीएसई परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।