आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नाका इलाके के ताजीखाना अस्तबल (चारबाग) स्थित कन्फेक्शनरी के अवैध गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा भारी मात्रा में सामान व फर्नीचर जल गया। करीब घंटे भर की मशक्कत से आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ताजीखाना अस्तबल निवासी हिमांशु के पास कन्फेक्शनरी आइटम की डिस्टिब्यूटरशिप है। घर के ही नीचे उन्होंने अवैध रुप से गोदाम बना रखा है। शुक्रवार तड़के गोदाम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मकान मालिक आनन-फानन नीचे उतरे।
यह भी पढ़ें- चिनहट के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने घंटों कि मशक्कत के बाद पाया काबू
जिसके बाद गोदाम में पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हिमांशु ने मोहल्लेवालों को मदद के लिए बुलाया। सबमर्सिबल पम्प चालू कर हिमांशु ने मोहल्ले वालों की मदद से पानी फेंकना शुरू किया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध होटल में आग से मासूम समेत सात की जिंदा जलकर गयी थी जान, 20 महीने बाद भी LDA दोषियों पर मेहरबान
वहीं गोदाम से आग की लपटें निकलती देख गश्त कर रहे पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस कर्मियों ने दमकल विभाग को सूचना दी, हालांकि फायर ब्रिगेड केे वाहनों के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था। आसपास के लोागें के अनुसार आग सम्भवत शॉर्टसर्किट से लगी थी। आग की चपेट में आने से गोदाम के बाहरी कमरे में रखा लाखों का सामान जल गया।