आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी पार्टी एआइएमआइएम की यूपी में जमीन मजबूत करने में जुटे असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बुधवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने बड़ा दावा किया है। अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज ने आज मीडिया के सामने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में भाजपा की सहायता की थी और अब उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की चुनाव में भी मद्द करेंगे।
आज लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो होते समय साक्षी महाराज ने कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इशारों में यह भी कहा कि भाजपा की चुनाव में सहायता करने के लिए भगवान औवैसी को ताकत दे।
यहां बताते चलें कि आए दिन कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल ओवैसी पर भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाते रहें हैं, इतना ही आरोप यह भी लगाया जाता रहा है कि भाजपा के ही इशारे पर ओवैसी को मीडिया में भी काफी कवरेज दी जाती है, जिससे कि देश में हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीत का रंग और गहरा हो सके। ऐसे हालात में अब भाजपा के ही सांसद ने ओवैसी को लेकर जो दावा किया है इससे एआइएमआइएम चीफ की मुश्किलें मुस्लिम वोटरों के बीच और बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- किशोरी से गैंगरेप के मामले में जेल में बंद विधायक कुलदीप से मिलने पहुंचे साक्षी महाराज, कहा जीत के बाद अदा करने आया था शुक्रिया
दूसरी ओर किसानों के मुद्दे को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि पूर्वाग्रही, जातिवादी और परिवार वादी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वह न ही सरकार और संविधान को मानने के लिए तैयार हैं। कानून को अब अपना काम करना चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन कर दिया है तब किसानों के आंदोलन का अर्थ नहीं रह जाता है। किसानों को तत्काल आंदोलन समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी से अपनी बात करनी चाहिए।