आरयू वेब टीम। सोशल मीडिया पर सक्रिया बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को ट्विटर ने कार्रवाई की है। ट्विटर ने कंगना के ट्वीट किए गए कई ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। इसे लेकर ट्विटर का कहना है कि उन्होंने अपने पोस्ट्स में अभद्र भाषा को लेकर बने नियमों का उल्लंघन किया था। अभिनेत्री के दो ट्वीट को पिछले दो घंटों में हटाया गया है।
ट्विटर ने एक बयान में कहा, हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो हमारे प्रवर्तन विकल्पों की सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन करते थे। ट्वीटर ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब कंगना ने हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट का जवाब देते हुए उनपर पलटवार किया था। रिहाना ने सिंघु सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन पर हाल ही में ट्वीट किया था।
गौरतलब कंगना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले स्टार्स पर भी जमकर निशाना साधा। कंगना की पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सहित हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना से ट्विटर पर बहस हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- किसानों पर आपत्तिजनक ट्वीट पर DSGMC ने कंगना रनौत को भेजा नोटिस, कहा बिना शर्त मांगे माफी
हाल ही में कंगना ने बॉलीवुड के कई सितारों पर किसान आंदोलन के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर निशाना साधा था। कंगना ने हाल ही में क्रिकेटर रोहित शर्मा के खिलाफ के एक ट्वीट का जबाव देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद ट्विटर ने कंगना के कई ट्वीट डिलीट कर दिए।
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी कुछ घंटों पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने एक साथ बैठकर समस्या का हल निकालने की बात कही थी। हर मुद्दे को लेकर कुछ न कुछ ट्वीट करने वाली कंगना ने रोहित शर्मा को भी अपना निशाना पर ले लिया और उन्हें धोबी का कुत्ता बता दिया। ट्विटर इंडिया ने अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।